प्रीति के लिए मजेदार थी ”हैप्‍पी एंडिंग”, दर्शकों को कहा ”शुक्रिया”

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को ‘हैप्‍पी एंडिंग’ में निभाई अपनी भूमिका को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस बात से प्रीति बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि इस फिल्‍म में काम करने में बेहद मजा आया. फिल्‍म में सैफ अली खान, इलियाना डिक्रूज और गोविंदा मुख्‍य भूमिकाओं में है.... प्रीति ने ट्विटर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 11:40 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को ‘हैप्‍पी एंडिंग’ में निभाई अपनी भूमिका को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस बात से प्रीति बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि इस फिल्‍म में काम करने में बेहद मजा आया. फिल्‍म में सैफ अली खान, इलियाना डिक्रूज और गोविंदा मुख्‍य भूमिकाओं में है.

प्रीति ने ट्विटर पर लिखा कि,’ फिल्‍म ‘हैप्‍पी एंडिंग’ के लिए इतनी बढिया तारीफ करने के लिये आप सभी का शुक्रिया. मैं बहुत खुश हूं, क्‍योंकि यह बेहद मजेदार थी और मैं फिल्‍म देखने के लिए उतावली हो रही हूं.’ फिल्‍म में प्रीति लंबे अरसे बाद नजर आई हैं.

फिल्‍म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इससे पहले सैफ अली खान और प्रीति जिंटा फिल्‍म ‘सलाम नमस्‍ते’ में साथ नजर आये थे. दर्शकों ने दोनों की जोडी को पर्दे पर खासा पसंद किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.