हॉलीवुड के एक्‍शन हीरो स्वाजनेगर से मिली अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ चीन के माकउ में एक बॉक्सिंग देखने पहुंची थी. वहां उनकी मुलाकात हॉलीवुड के एक्‍शन स्‍टार आर्नोल्ड स्वाजनेगर से हुई. शिल्‍पा आर्नोल्ड से मिलकर बेहद खुश नजर आई. उन्‍होंने अपने फैंस के लिये आर्नोल्ड और अपनी तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट की है.... आर्नोल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 5:01 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ चीन के माकउ में एक बॉक्सिंग देखने पहुंची थी. वहां उनकी मुलाकात हॉलीवुड के एक्‍शन स्‍टार आर्नोल्ड स्वाजनेगर से हुई. शिल्‍पा आर्नोल्ड से मिलकर बेहद खुश नजर आई. उन्‍होंने अपने फैंस के लिये आर्नोल्ड और अपनी तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट की है.

आर्नोल्ड से मिलने की खुशी को अंदाजा उनकी लंबी सी स्‍माईल देखकर लगाया जा सकता है. ‘टर्मिनेटर’ फेम के इस हॉलीवुड अभिनेता से मिलकर बेहद खुश थीं, वहीं दोनों को पोज देते देख राज कुंद्रा को थोडी सी जलन तो हुई. राज ने भी ट्विटर पर लिखा कि मैं जलन फील कर रहा हूं.

दो दिनों पहले ही शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की पांचवी सालगिरह मनाई थी. वहीं इस मैच के दौरान हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन भी मौजूद थे. फिल्म ‘द एक्सपेंडेबल्स’ फेम स्टेलोन और स्वाजनेगर राज और शिल्पा की पीछे वाली सीट पर बैठे थे.

80 और 90 के दशक में इन दोनों मशहूर अभिनेताओं ने दर्शकों को अपने अभिनय से हैरान कर दिया था. दोनों के स्‍टंट देखकर दर्शक वर्ग इनकी फिल्‍में देखना खासा पसंद करते थे. स्वाजनेगर और स्टैलोन अब दूसरों को रिंग में भिड़ते देखना पसंद कर रहे हैं. दोनों की उम्र ढल रही है लेकिन एक्‍शन हीरो के रूपमें दर्शकों के बीच ये आज भी सुपरहिट हैं.