फॉलोवर्स के मामले में अमिताभ के बाद शाहरुख दूसरे नंबर पर

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान को ट्वीटर पर एक करोड़से ज्‍यादा फॉलोवर मिले हैं. वहीं अमिताभ बच्‍चन के बाद शाहरुख दूसरे ऐसे अभिनेता बन गये है जिन्‍हें ट्वीटर पर एक करोड़ से ज्‍यादा फैंस हो गये है. वहीं जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्‍चन के ट्वीटर पर 1 करोड 16 लोख फॉलोवर्स है.... शाहरुख ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 3:38 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान को ट्वीटर पर एक करोड़से ज्‍यादा फॉलोवर मिले हैं. वहीं अमिताभ बच्‍चन के बाद शाहरुख दूसरे ऐसे अभिनेता बन गये है जिन्‍हें ट्वीटर पर एक करोड़ से ज्‍यादा फैंस हो गये है. वहीं जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्‍चन के ट्वीटर पर 1 करोड 16 लोख फॉलोवर्स है.

शाहरुख ने फैंस को इतना प्‍यार देने के लिये उन्‍हें शुर्किया अदा करते हुए अपने एक फोटो पोस्‍ट की है. शाहरुख ने ट्वीटर पर लिखा कि,’ मुझे नहीं पता मैं इतने प्‍यार का हकदार हूं या नहीं, लेकिन फिर भी मैं आप सबका शुक्रगुजार हूं. मेरी दिल से दूआ है कि आप सबको भी उतना प्‍यार मिले जितना आपलोगों ने मुझे दिया है.’

वहीं फॉलोवर्स के मामले में शाहरुख ने सलमान खान को पीछे छोड दिया है. बताया जा रहा है कि टि्वटर पर सलमान खान के करीब 92 लाख फॉलोअर्स है. वहीं शाहरुख की फैन फॉलोविंग एक करोड़ तक पहुंच गई है.वहीं शाहरुख ने कुछ दिनों पहले भी अपने फैंस को फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को जबरदस्‍त रिस्‍पांस देने के लिये धन्‍यवाद कहा था.