बांग्‍ला सीख रही है दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीकू’ के लिये अब बंगाली भाषा सीख रही है. दीपिका ‘पीकू’ के निर्देशक शूजीत सरकार के साथ वर्कशॉप कर रही है. इसे अलावा वे मौसमी चटर्जी से भी मदद ले रही हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्‍चन और इरफान खान मुख्‍य भूमिकाओं में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2014 11:16 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीकू’ के लिये अब बंगाली भाषा सीख रही है. दीपिका ‘पीकू’ के निर्देशक शूजीत सरकार के साथ वर्कशॉप कर रही है. इसे अलावा वे मौसमी चटर्जी से भी मदद ले रही हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्‍चन और इरफान खान मुख्‍य भूमिकाओं में है.

वहीं दीपिका ने बताया कि,’ इससे पहले मैंने फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में तमिलियन, ‘रामलीला’ में गुजराती, ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में महाराष्ट्रियन और ‘फाईडिंग फैंनी’ में गोवन सीखी थी. अब मैं ‘पीकू’ के लिए बंगाली सीख रही हूं. फिल्‍म में मेरा किरदार एक बंगाली लड़की का है. बंगाली एक प्‍यारीभाषा है यह मुझे पसंद है. इसे सीखने का अलग मजा है.’

फिल्‍म की शूटिंग इनदिनों कोलकाता में चल रही है. अमिताभ शूटिंग को लेकर खासा उत्‍साहित है. उनका कोलकाता से पुराना रिश्‍ता है. वहीं दीपिका फिल्‍म के लिये कडी मेहनत कर रही हैं. फिल्‍म में अमिताभ पिता के रोल में और दीपिका बेटी के रोल में है. फिल्‍म बाप-बेटी के रिश्‍ते पर आधारित होगी. यह फिल्‍म 30 अप्रैल 2015 को सिनेमाघरों में आयेगी.

Next Article

Exit mobile version