सैफ-इलियाना का ”मिलिया-मिलिया” गाना रिलीज,देखने के लिए क्लिक करें…

बॉलीवुड के जोनमाने अभिनेता सैफ अली खान की आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी एंडिंग’ का गाना ‘मिलिये मिलिये’ रिलीज हो गया है. फिल्‍म में इलियाना डिक्रूज भी मुख्‍य भूमिका में है. इस गाने को अपने सुर से सजाया है रेखा भारद्वाज, जिगर सरइया और प्रिया सरइया ने.... इस गाने को सैफ और इलियाना पर फिल्‍माया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 1:44 PM

बॉलीवुड के जोनमाने अभिनेता सैफ अली खान की आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी एंडिंग’ का गाना ‘मिलिये मिलिये’ रिलीज हो गया है. फिल्‍म में इलियाना डिक्रूज भी मुख्‍य भूमिका में है. इस गाने को अपने सुर से सजाया है रेखा भारद्वाज, जिगर सरइया और प्रिया सरइया ने.

इस गाने को सैफ और इलियाना पर फिल्‍माया गया है. फिल्‍म में सैफ अली खान ने हॉलीवुड फिल्‍म के लेखक का किरदार निभाया है. राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को खुद सैफ अली खान ने प्रोड्यूस किया है.

फिल्‍म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म में गोविंदा भी नजर आयेंगे. गोविंदा काफी दिनों के बाद पर्दे पर वापसी कर रहें है. इससे पहले वे फिल्‍म ‘किल दिल’ में भी जनर आ चुके है.