एकता कपूर ने संजय दत्त पर दर्ज कराया केस, मांगे डेढ़ करोड़

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त के ऊपर मुसीबत पर मुसीबत आई जा रही है. वे अभी जेले में है और वहीं जानीमानी निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने उनपर मुक़दमा कर दिया है कि उन्‍होंने अभी तक उनके डेढ करोड रुपये वापस नहीं किये है. इस बारे में एकता के साथ सह-निर्माता अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 4:49 PM

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त के ऊपर मुसीबत पर मुसीबत आई जा रही है. वे अभी जेले में है और वहीं जानीमानी निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने उनपर मुक़दमा कर दिया है कि उन्‍होंने अभी तक उनके डेढ करोड रुपये वापस नहीं किये है. इस बारे में एकता के साथ सह-निर्माता अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी उनका साथ दिया है.

सुनील शेट्टी का कहना है कि वे कई बार संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता से पैसे मांगने गये लेकिन उन्‍होंने बात को अनसुना कर दिया. उन्‍होंने मान्‍यता को यह भी कहा था कि पैसे वापस कर दें और बात को यहीं खत्‍म कर दें. लेकिन जब बात नहीं बनी तो मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडा है.

बात वर्ष 2009 की है जब एकता कपूर और सुनील शेट्टी दोनों एक फिल्‍म को प्रोड्यूस करना चाहते थे और इसके लिए उन्‍होंने बतौर अभिनेता संजय दत्‍त को चुना था. लेकिन इसी दौरान एकता अचानक निर्माता-निर्देशक संजय गुप्‍ता से जा मिली, इससे संजय दत्‍त एकता से नाराज हो गये. फिर दोनों ने साथ मिलकर ‘शटआउट एट वडाला’ का निर्माण किया.

फिल्म शूटआउट ऐट लोखंडवाला की मेकिंग के दौरान रुपयों को लेकर संजय दत्त और संजय गुप्ता के बीच कहा सुनी हो गई थी. इसके बाद दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया था और व्यक्तिगत रिश्ते भी खत्म कर लिए थे.अब संजय दत्‍त को मुसीबतों ने घेर लिया है. वो अभी जेल में है और एक और मुसीबत उन पर आ गिरी.