कलाकारों को दूसरी भाषा बोलते देखने को तैयार हैं दर्शक: शबाना

अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी की अंगरेजी फिल्म ‘ए डीसेंट अरेंजमेंट’ शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. शबाना का कहना है कि भारतीय दर्शक अब अपने कलाकारों को दूसरी भाषाएं बोलते हुए देखने तैयार हैं और वे यह समझते हैं कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भाषा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए. निर्देशक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 7, 2014 11:07 AM
अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी की अंगरेजी फिल्म ‘ए डीसेंट अरेंजमेंट’ शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. शबाना का कहना है कि भारतीय दर्शक अब अपने कलाकारों को दूसरी भाषाएं बोलते हुए देखने तैयार हैं और वे यह समझते हैं कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भाषा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए.
निर्देशक सरोवर बंका की फिल्म ‘द डीसेंट अरेंजमेंट’ एक भारतीय अमेरिकी के बारे में है. फिल्म में एडम लॉपस, लेथिया नाल, फरीद कुर्रिम, श्रेया शर्मा आदि ने काम किया है. शबाना से यह पूछने पर कि क्या उनको लगता है कि दर्शक अंगरेजी भाषा की फिल्मों को स्वीकार कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘हमें यह समझना होगा कि यहां विभिन्न तरह के दर्शक वर्ग हैं और उनमें एक वर्ग शहरी दर्शकों का भी है, जो अंगरेजी बोलता है और भारतीय कलाकारों को फिल्मों में अंगरेजी बोलते देखने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version