अभिनेत्री श्‍वेता बसु ने तोडी चुप्‍पी, कहा ”मैं prostitute नहीं हूं…”

वेश्‍यावृत्ति के आरोप में फंसी अभिनेत्री श्‍वेता बसु प्रसाद ने चुप्‍पी तोडी है. वे कुठ दिनों पहले ही दो महीनों के बाद रेस्‍क्‍यू रूम से लौटी है. उन्‍होंने बाहर अपने के बाद अपनी पूरी कहानी बयान की है. श्‍वेता ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद उनकी लाइफ बहुत ही मुश्किल में बीते.... आपको बता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 1:14 PM

वेश्‍यावृत्ति के आरोप में फंसी अभिनेत्री श्‍वेता बसु प्रसाद ने चुप्‍पी तोडी है. वे कुठ दिनों पहले ही दो महीनों के बाद रेस्‍क्‍यू रूम से लौटी है. उन्‍होंने बाहर अपने के बाद अपनी पूरी कहानी बयान की है. श्‍वेता ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद उनकी लाइफ बहुत ही मुश्किल में बीते.

आपको बता दें कि श्‍वेता 31 अक्‍टूबर को अपने घर लौटी है. उन्‍होंने बताया कि इस पूरे मामले में मुझे एक पत्रकार से शिकायत है. जिन्‍होंने मेरी तरफ से बयान फैला दिया. मैं तो दो महीने से किसी भी वेबसाइट और अखबार से दूर रही थी. मैं अपने परिवार वाले से नहीं मिली तो एक पत्रकार से कैसे मिलती.

उन्‍होंने आगे बताया कि,’ मैं निसहाय थी. मेरा इस धंधे में आने को कोई कारण नहीं था. मेरे परिवार में पैसों की तंगी थी इसलिए मैंने पैसे कमाने के लिए इस ओर कदम बढाया. वहीं कुछ लोगों ने मुझे इसके लिए फोर्स किया था. मुझे अपने परिवार के लिये पैसे कमाने थे. मेरे लिये सारे रास्‍ते बंद हो गये थे. इसलिए मैंने ऐसा किया.’ श्‍वेता ने इन सभी बातों को खंडन किया है.

श्‍वेता ने बताया कि,’ मैं तो कबसे हिरासत में थी. जहां मैं अपने परिवार वालों तक से नहीं मिली. फिर मीडिया से बात करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.’ श्‍वेता ने सभी बातों का खंडन करते हुय बताया कि उन्‍होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था.