”हैप्‍पी न्‍यू ईयर” नहीं तोड पाई ”किक” और ”धूम 3” का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने रिलीज होने के पहले ही दिन से रिकॉर्ड तोडने शुरू कर दिये थे. फराह खान निर्देशित फिल्‍म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन ,विवान शाह, बोम ईरानी, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई है. भारतीय बाजार में फिल्‍म अभी तक 157.57 करोड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 1:03 PM

शाहरुख खान की फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने रिलीज होने के पहले ही दिन से रिकॉर्ड तोडने शुरू कर दिये थे. फराह खान निर्देशित फिल्‍म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन ,विवान शाह, बोम ईरानी, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई है. भारतीय बाजार में फिल्‍म अभी तक 157.57 करोड की कमाई कर चुकी है लेकिनयह आमिर खान की ‘धूम 3’ और सलमान खान की ‘किक’ का रिकॉर्ड नहीं तोड पाई है.

‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने एक हफ्ते में 157.57 करोड की कमाई की है जबकि ‘किक’ ने पहले हफ्ते में 164.09 करोड की कमाई की थी और ‘धूम 3’ ने 188.98 करोड की कमाई की थी. ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने बेहद कम समय में 100 करोड का आंकडा पार कर लिया था. यह विदेशों में सबसे बडी ओपनर फिल्‍म भी बनी.

यह कहा जा सकता है कि शाहरुख की फिल्‍म अकेली रिलीज फिल्‍म थी. फिलम 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. शाहरुख की फिल्‍म को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पासं मिला है जिससे यह लागातार कमाई कर रही है.