अमिताभ का फुटबॉल प्रेम, कहा, भारत में खेल का भविष्य उज्ज्वल

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों खेल प्रेमी हो गये हैं. जब से उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नइयिन एफसी टीम को खरीदा है, खेल के प्रति बिग का रुझान बढ़ता ही जा रहा है. ... अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि भारत में फुटबॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 2:09 PM

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों खेल प्रेमी हो गये हैं. जब से उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नइयिन एफसी टीम को खरीदा है, खेल के प्रति बिग का रुझान बढ़ता ही जा रहा है.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि भारत में फुटबॉल का भविष्य अच्छा है और आगामी वर्षों में इसकी लोकप्रियता देश में बढ़ेगी. अमिताभ ने लिखा है कि ऐसे टूर्नामेंट से खेल को नयी ऊंचाइयां छूने में मदद मिलेगी.

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा , मेरा मानना है कि इससे धीरे- धीरे आने वाले सालों में खेल के प्रति लोगों की दिलचस्पी और बढेगी. उन्होंने कल चेन्नई की केरला ब्लास्टर्स पर जीत पर खुशी जतायी. अमिताभ के अलावा तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी यह मैच देखने पहुंचे थे.
अमिताभ ने लिखा , रजनीकांत और सचिन के साथ यह मैच जीता और हमारी टीम चेन्नइयिन एफसी की जीत ने खुशी दुगुनी कर दी. अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर इस मैच की कई तसवीरें भी डालीं हैं.