”केबीसी” में जमकर थिरके ”इंडियावाले”, कहा ”हैप्‍पी न्‍यू ईयर”

फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की पूरी टीम अब अपने फिल्‍म के प्रमोशन के लिए लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंची. फिल्‍म के कलाकारों के साथ निर्देशक फराह खान भी पहुंची. इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर पिता ‘बिग बी’(शो के मेजबान) और पुत्र ‘जूनियर बी’ आमने-सामने हुए. फिल्म की टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 AM

फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की पूरी टीम अब अपने फिल्‍म के प्रमोशन के लिए लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंची. फिल्‍म के कलाकारों के साथ निर्देशक फराह खान भी पहुंची. इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर पिता ‘बिग बी’(शो के मेजबान) और पुत्र ‘जूनियर बी’ आमने-सामने हुए. फिल्म की टीम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से प्राप्त धन को प्रधानमंत्री सहायता कोष में दान कर दिया.

फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की ओर से अभिषेक बच्चन, शाहरूख खान, फराह खान, बोमन ईरानी तथा दीपिका पादुकोण ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लिया. सबसे पहले केबीसी की ‘हॉट सीट’ पर शाहरूख खान तथा दीपिका पादुकोण बैठे. फिल्‍म के प्रमोशन के लिए यह एक बहुत बढा मंच था.

कार्यक्रम के अंत में ‘केबीसी’ के मेजबान अमिताभ बच्चन तथा ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की टीम ने जमकर ठुमके लगाएं. फिल्‍म 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. वहीं इस दिन रेखा की फिल्‍म ‘सुपर नानी’ भी आ रही है. दोनों ही फिल्‍में इस दिन आमने सामने होगी.