टोरंटो में लता ने गाया था अंग्रेजी गाना ”यू नीडेड मी”

जानीमानी गायिका लता मंगेशकर ने अपने हिंदी गानों से दर्शकों के दिलों में राज किया है. अब इन्‍होंने अंग्रेजी भाषा में एक गाना गाया था जो 30 साल पुराना है. दर्शकों के लिए लता ने अपने फ़ेसबुक पेज पर 1985 में गाए अंग्रेज़ी गीत ‘यू नीडेड मी’ का लिंक डाला है.... लता मंगेशकर ने ट्वीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 5:52 PM

जानीमानी गायिका लता मंगेशकर ने अपने हिंदी गानों से दर्शकों के दिलों में राज किया है. अब इन्‍होंने अंग्रेजी भाषा में एक गाना गाया था जो 30 साल पुराना है. दर्शकों के लिए लता ने अपने फ़ेसबुक पेज पर 1985 में गाए अंग्रेज़ी गीत ‘यू नीडेड मी’ का लिंक डाला है.

लता मंगेशकर ने ट्वीटर पर लिखा है कि, "नमस्कार, कुछ दिनों पहले मुझे मेरे 1985 में टोरंटो में हुए एक कॉन्सर्ट की रिकॉर्डिंग भेजी गई. इसमें मशहूर कनाडाई गायक एनी मरे के आग्रह पर मैंने ‘यू नीडेड मी’ गाया. ये गाना मैं आपको सुनाना चाहती हूं. उम्मीद है आपको पसंद आएगा.’

‘स्वर साम्राज्ञी’ कही जाने वाली लता मंगेशकर ने कुल 30 अलग-अलग भाषाओं में गीत गाए हैं. यह बात कुछ अजीब लग सकती है, लेकिन सच है कि हिट गीत ‘आएगा आने वाला’ के लिए उन्हें 22 रीटेक देने पड़े थे. लेकिन लता ने हार नहीं मानी. ये गाना दर्शकों को काफी पसंद आया था.