शाहरुख-सलमान में तनी, ”बिगबॉस” में नहीं करेंगे फिल्‍म का प्रमोशन

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान इनदिनों अपने आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. वे टीवी रियलिटी शो में फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर अपने पूरी टीम के साथ नजर आ रहें है. लेकिन यहां शाहरुख और सलमान फिर हॉट टॉपिक बन गये है. शाहरुख अपनी फिल्‍म का प्रमोशन ‘बिगबॉस 8’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 2:21 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान इनदिनों अपने आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. वे टीवी रियलिटी शो में फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर अपने पूरी टीम के साथ नजर आ रहें है. लेकिन यहां शाहरुख और सलमान फिर हॉट टॉपिक बन गये है. शाहरुख अपनी फिल्‍म का प्रमोशन ‘बिगबॉस 8’ में नहीं करेंगे.

शाहरुख और सलमान दोनों किसी वजह से सूर्खियों में रहते है. शाहरुख अपनी फिलम के प्रमोशन के लिए ‘कौन बनेगा करोडपति’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ में अपने पूरी टीम के साथ नजर आए थे. लेकिन वे ‘बिगबॉस’ के घर नहीं जायेंगे. वहां नहीं जाने को कारण सलमान है या फिर कोई और वजह ये तो वहीं जानते है.

दोनों अभिनेताओं के बीच ज्‍यादा बातचीत नहीं होती. ऐसे कयास लगाये जा रहें है कि सलमान की वजह से ही शाहरुख वहां नहीं जाना चाहते. फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिलम के गानों को दर्शक खासा पसंद कर रहें है.

‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विवान शाह, अभिषेक बच्‍चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद मुख्‍य भूमिकाओं में है. शाहरुख का कहना है कि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई करेगी. फिल्‍म के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने सलाम टूर को आयोजन भी किया था.

फराह खान ने इस फिल्‍म को और फिल्‍मों से अलग बताया है. डांस में असफल हो जाने के बाद कैसे पांचों डांसर चोर बन जाते है कहानी इसी को लेकर है. कहानी को बहुत ही शानदार ढंग से गढा गया है. शाहरुख ने फिल्‍म को प्रमोशन ‘बिगबॉस’ में नहीं करने का कारण बिजी शेड्यूल बताया है.