जूनियर बच्‍चन ने ट्वीटर पर की सेल्‍फी पोस्‍ट, कहा ”हैप्‍पी बर्थडे पापा…”

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता बिग बी यानि अमिताभ बच्‍चन अपना 72वां जन्‍मदिन मना रहें है. इस मौके पर बिग बी के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने फैंस के लिए इंस्‍टाग्राम और ट्वीअर के जरिए फोटो शेयर की है. उन्‍होंने अपने पिता को हैप्‍पी बर्थडे कहा है. बिग बी अपने जन्‍मदिन को लेकर बेहद खुश है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 11:31 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता बिग बी यानि अमिताभ बच्‍चन अपना 72वां जन्‍मदिन मना रहें है. इस मौके पर बिग बी के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने फैंस के लिए इंस्‍टाग्राम और ट्वीअर के जरिए फोटो शेयर की है. उन्‍होंने अपने पिता को हैप्‍पी बर्थडे कहा है. बिग बी अपने जन्‍मदिन को लेकर बेहद खुश है क्‍योंकि इस मौके पर उनका पूरा वरिवार उनके साथ है. इस तस्‍वीर में आप बिग बी खुशी देख्‍ा सकते है.

इस तस्‍वीर में अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, श्‍वेता बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन बेहद खुश नजर आ रहें है. तस्‍वीर में आराध्‍या फिलहाल नजर नहीं आ रही है. किसी भी व्‍यक्ति के लिए वो मौका खास होता है जब उसके परिवार वाले उसके साथ होते है. अमिताभ बच्‍चन ने अपने फैंस को भी धन्‍यवाद कहा है.

अमिताभ ने दर्शकों के बधाई का भी जवाब देते हुए माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइअ ट्वीटर पर लिखा है कि,’ जिन फैंस ने मुझे बधाई दी है उनके लिए मैं उनकी दिल से धन्‍यवाद करता हूं. इतने प्‍यार औ लगाव के लिए आप सभी का धन्‍यवाद. आज मैं अपनेआप को खुशकिस्‍मत समझ रहा हूं क्‍योंकि इतने सारे लोग मेरे साथ है.’

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि,’ मेरा पूरा परिवार भी इस खुशी के मौके पर मेरे साथ है. मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है.’

जूनियर बच्‍चन यानि अभिषेक इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को लेकर वयस्‍त है इसके बावजुद उन्‍होंने अपने पिता के बर्थडे पर उनके साथ वक्‍त गुजारा. ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में अभिषेक बच्‍चन, विवान शाह, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और सोनू सूद मुख्‍य भूमिकाओं में है. इनदिनों जी टीवी पर ‘दिल से नाचे इंडियावाले’ नामक कार्यक्रम में जज की भूमिका निभा रहें है.