नाम बदलकर गोविंदा की बेटी कर रही…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविंदा के बेटी नर्मदा आहुजा अब फिल्‍मों में अब एक्टिंग करियर की शुरूआत करने जा रही है. लेकिन बॉलीवुड में वे अपने असली नाम से नहीं बल्कि टीना आहुजा के नाम से एंट्री करेगी. उनकी पहली फिल्‍म के एक्‍टर होंगे पंजाब के स्‍टार, गायक गिप्‍पी ग्रेवाल.... दोनों कलाकारों को लेकर समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 5:03 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविंदा के बेटी नर्मदा आहुजा अब फिल्‍मों में अब एक्टिंग करियर की शुरूआत करने जा रही है. लेकिन बॉलीवुड में वे अपने असली नाम से नहीं बल्कि टीना आहुजा के नाम से एंट्री करेगी. उनकी पहली फिल्‍म के एक्‍टर होंगे पंजाब के स्‍टार, गायक गिप्‍पी ग्रेवाल.

दोनों कलाकारों को लेकर समीप कंग फिल्‍म बना रहें है. गिप्‍पी ग्रेवाल वहीं है जिन्‍होंने यो यो हनी सिंह के साथ ‘अंग्रेजी बीट ते…’ वाले गाने पर सुर से सुर मिलाया था. नर्मदा ने अगर अपना नाम बदला है तो ये कोई नई बात नहीं है क्‍योंकि बॉलीवुड में नाम बदलने वालों की लिस्‍ट बहुत लंबी है.

टीना यानि नर्मदा के करीबी दोस्‍त ने बताया कि,’ हम सभी नर्मदा को टीना कहकर बुलाते है. हमने उसे सजेस्‍ट किया था कि वह इसी नाम से फिल्‍मों में आए. ये नाम बॉलीवुड को शूट करता है. एक स्‍टार के उपर ऐसा नाम अच्‍छा लगता है.’

वहीं खुद गोविंदा का नाम भी पहले गोविंद आहुजा था उन्‍होंने भी अपना नाम बदलकर ही फिल्‍मों में एंट्री की. बेटी पिता के नक्‍शे कदम पर चल रही है. गोविंदा ने तो अपनी एक्टिंग और डांस से दर्शकों को हैरान कर दिया है. अब देखना हे कि उनकी बेटी क्‍या धमाल मचाती है.