1.5 करोड में हॉट सनी का आइटम नंबर ”देवदास ब्रेकअप”

पोर्न स्‍टार सनी लियोन तेलुगु फिल्‍म ‘करंट थीगा’ में नजरआनेवाली है. इस फिल्‍म के एक गाने ‘देवदास ब्रेकअप’ पर डेढ करोड रूपए खर्च किये गये है. इस गाने को हिंदी में भी डब किया गया है. इस आइटम नंबर को लेकर सनी बेहद खुश है. फिल्‍म के प्राडक्‍शन हाउस के मुताबिक,’ यह पहली बार हुआ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 6, 2014 11:24 AM

पोर्न स्‍टार सनी लियोन तेलुगु फिल्‍म ‘करंट थीगा’ में नजरआनेवाली है. इस फिल्‍म के एक गाने ‘देवदास ब्रेकअप’ पर डेढ करोड रूपए खर्च किये गये है. इस गाने को हिंदी में भी डब किया गया है. इस आइटम नंबर को लेकर सनी बेहद खुश है.

फिल्‍म के प्राडक्‍शन हाउस के मुताबिक,’ यह पहली बार हुआ है कि फिल्‍म रिलीज होने से पहले फिल्‍म को गाना हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है. नेशनल म्यूजिक और एंटरटेनमेंट चैनलों के जरिए यह गाना सीधे फैंस तक पहुंचेगा.’

नागेश्‍वर रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में मांचु मनोज लीड रोल में होंगे. फिल्‍म में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी. सनी लियोन का किरदार इस फिल्‍म में छोटा सा है.

सनी के बारे में फिल्म निर्माताओं का कहना है कि,’ इनदिनों सनी लियोन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, लोग उन्‍हें परदे पर देखना चाहते हैं. इसी वजह से फिल्म में उन्हें यह मौका दिया गया है जो सिने प्रेमियों को काफी पसंद आयेगी.’

इससे पहले सनी बॉलीवुड फिल्‍म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में नजर आई थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. चर्चा है कि वे तुषार कपूर के साथ आगामी फिल्‍म में नजर आएंगी.

Next Article

Exit mobile version