‘स्वच्छ भारत अभियान’ : बॉलीवुड मैरिकॉम ने स्वीकारा प्रधानमंत्री का निमंत्रण
मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत सार्वजनिक स्थलों को साफ करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निमंत्रण स्वीकार लिया है. मोदी ने आज लोगों से हर साल 100 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित करने की अपील की और इसके तहत उन्होंने अभिनेता सलमान खान और कमल हासन को भी सावजनिक […]
मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत सार्वजनिक स्थलों को साफ करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निमंत्रण स्वीकार लिया है. मोदी ने आज लोगों से हर साल 100 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित करने की अपील की और इसके तहत उन्होंने अभिनेता सलमान खान और कमल हासन को भी सावजनिक स्थलों की सफाई में मदद करने के लिए आमंत्रित किया.
प्रियंका ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के प्रति अपना समर्थन जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं विनम्रतापूर्वक आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की चुनौती स्वीकारती हूं. यह विचार लंबे समय से लंबित है.’’ प्रियंका ने साथ ही अपने प्रशंसकों को भी अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.
I humbly accept respected Prime Minster Narendra Modiji's challenge. This is an idea that is long overdue #CleanIndiaCampaign @PMOIndia
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 2, 2014
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अगर हम हिस्सा नहीं लेंगे और अभियान का समर्थन नहीं करेंगे तो कुछ नहीं हो पाएगा. अगर हम साथ आए तो हम अंतर पैदा कर सकते हैं. हमारा हर कदम महत्वपूर्ण होगा. मैं बदलाव का निर्माण करना चाहती हूं. मुङो एक स्वच्छ भारत चाहिए. यह हमारे काम में शुचिता लाने का समय है.’’
There is no time like the present to begin the journey towards change. Recognise that we R doing this for ourselves #CleanIndiaCampaign
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 2, 2014
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी मोदी के अभियान में शामिल हुए. उन्होंने मोदी के साथ इंडिया गेट पर देश को स्वच्छ बनाने की शपथ ली. प्रधानमंत्री ने राजपथ पर हजारों लोगों की भीड के साथ देश को साफ करने के लिए स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता जताने के लिए शपथ ली. भीड में काफी संख्या में स्कूली बच्चे और सरकारी कर्मचारी शामिल थे.
If we dont get involved & support this campaign, nothing can happen. But if we come together we can make a difference. #CleanIndiaCampaign
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 2, 2014
Every action we take will be important.I want to make the change.I want a clean India.It's time to clean up our act. #CleanIndiaCampaign
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 2, 2014
