…अब ए आर रहमान के बेटे भी गाएंगे गीत

फैंस के लिए खुशखबरी है कि अब वे जानेमाने ऑस्‍कर विजेता ए.आर रहमान के बेटे के गाने भी सुन सकेंगे. ए.आर रहमान का कहना है कि बेटे अमीन फिल्‍मकार मणिरत्‍नम की फिल्‍म में गा सकते है. इससे पहले वे ‘कपल्‍स रीट्रीट’ में नाना गीत गा चुके है. रहमान इससे खुश है.... इसके साथ रहमान इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2014 1:49 PM

फैंस के लिए खुशखबरी है कि अब वे जानेमाने ऑस्‍कर विजेता ए.आर रहमान के बेटे के गाने भी सुन सकेंगे. ए.आर रहमान का कहना है कि बेटे अमीन फिल्‍मकार मणिरत्‍नम की फिल्‍म में गा सकते है. इससे पहले वे ‘कपल्‍स रीट्रीट’ में नाना गीत गा चुके है. रहमान इससे खुश है.

इसके साथ रहमान इस बात से भी थोडा परेशान है कि इससे बेटे की पढाई में कोई दिक्‍कत ने पैदा हो. रहमान ने बताया कि उनके बेटे को फिलमों के कई सारे ऑफस्र आ रहें है लेकिन अभी वे अमीन को इन सब से दूर रखना चाहते है. रहमान चाहते है कि वह आगे की पढाई अच्‍छे से करें.

इधर रहमान दो अक्टूबर से एक तमिल समाचार चैनल पर शुरू हो रहे अपने कार्यक्रम के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें वह 50 तमिल गानों की प्रस्तुति देंगे. इसके लिए रहमान दो महीने से तैयारी कर रहे हैं. इन सब में व्‍यस्‍त होने के बाद भी वह बेटे पर पूरा ध्‍यान दे रहें है.

वहीं रहमान छोटे पर्दे पर प्रसारित होनेवाले आशुतोष गोवारिकर के सीरीयल ‘एवरेस्‍ट’ में संगीत देंगे. उनका कहना है कि छोटा पर्दा अब एक बडा माध्‍यम बन गया है. आशुतोष और स्‍टार प्‍लस के शुरूआत करना बहुत ही बेहतर अनुभव है. यह मेरे लिए खुशी की बात है.