सनी लियोन ”वन नाइट स्‍टैंड” में राणा संग करेगी…

जानीमानी पोर्न स्‍टार सनी लियोन फिल्‍म ‘वन नाइट स्‍टैंड’ करने जा रही है. हाल में ही उन्‍होंने इस फिल्‍म को साइन किया है. इस फिल्‍म में सनी राणा दग्‍गुबाती के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.... इन दिनों सनी ‘टीना एंड लोलो’ और ‘मस्तीजादे’ पर काम कर रही है. ‘मस्‍तीजादे’ में सनी के साथ तुषार कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 1:03 PM

जानीमानी पोर्न स्‍टार सनी लियोन फिल्‍म ‘वन नाइट स्‍टैंड’ करने जा रही है. हाल में ही उन्‍होंने इस फिल्‍म को साइन किया है. इस फिल्‍म में सनी राणा दग्‍गुबाती के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

इन दिनों सनी ‘टीना एंड लोलो’ और ‘मस्तीजादे’ पर काम कर रही है. ‘मस्‍तीजादे’ में सनी के साथ तुषार कपूर काम कर रहें है. वहीं अब सनी ने एक और फिल्म साइन कर ली है. इधर चर्चा है कि सनी जल्द ही फिल्म में राणा दग्गुबाती के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

‘वन नाइट स्‍टैंड’ फिल्म को जैस्‍मीन डिसूजा डायरेक्ट कर रही हैं. बतौर डायरेक्‍टर यह जैस्‍मीन की पहली फिल्‍म है.

सूत्रों के अनुसार यह खबर आ रही है कि सनी और राणा के अलावा ‘वन नाइट स्टैंड’ में एक और जानीमानी अदाकारा होगीं. सनी इस फिल्म में एक आम लड़की का किरदार निभा रही है.जिसकी जिंदगी राणा के किरदार से मिलने के बाद बदल जाती है.