‘सुपर नानी’ का ट्रेलर ‘खूबसूरत’ के साथ होगा रिलीज

मुंबई : रेखा अभिनीत ‘सुपर नानी’ का पहला ट्रेलर ‘खूबसूरत’ के साथ जारी किया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि 59 साल की रेखा ने 1980 की हिट फिल्म ‘खूबसूरत’ में काम किया था और इसी नाम से इसका रीमेक बना है जिसमें सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं. सोनम की यह फिल्म इसी शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 8:41 AM

मुंबई : रेखा अभिनीत ‘सुपर नानी’ का पहला ट्रेलर ‘खूबसूरत’ के साथ जारी किया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि 59 साल की रेखा ने 1980 की हिट फिल्म ‘खूबसूरत’ में काम किया था और इसी नाम से इसका रीमेक बना है जिसमें सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं. सोनम की यह फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

रेखा लंबे समय बाद रुपहले पर्दे पर ‘सुपर नानी’ नामक फिल्म के साथ आ रही है. इसमें उनके साथ शरमन जोशी, अनुपम खेर और रणधीर कपूर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसे आगामी 24 अक्तूबर को शाहरुख अभिनीत ‘हैपी न्यू ईयर’ के साथ रिलीज किया जाएगा.

सोनम कपूर की फिल्म ‘खूबसूरत’ का इंतजार फैंस काफी दिनों से कर रहे हैं. इस फिल्‍म में उनका अलग लुक देखने को मिलेगा. फिल्म में उनके अपोजिट पाकिस्तान कलाकार फवाद खान दिखेंगे.