गीतकार गुलजार करेंगे रवीन्द्रनाथ की कविताओं का अनुवाद

अपनी लिखी गई गीतों से लोगों का मन मोह लेने वाले गुलजार अब रवीन्द्रनाथ ठाकुर की बांग्ला में लिखी कविताओं को हिन्दी में अनुवाद करेंगे.... इसकी घोषणा सारेगाम के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने की. उन्‍होंने बताया कि ठाकुर के लोकप्रिय गीतों को गुलजार के भावार्थ के साथ एलबम के रुप में जारी किया जाएगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 9:11 AM

अपनी लिखी गई गीतों से लोगों का मन मोह लेने वाले गुलजार अब रवीन्द्रनाथ ठाकुर की बांग्ला में लिखी कविताओं को हिन्दी में अनुवाद करेंगे.

इसकी घोषणा सारेगाम के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने की. उन्‍होंने बताया कि ठाकुर के लोकप्रिय गीतों को गुलजार के भावार्थ के साथ एलबम के रुप में जारी किया जाएगा.

इस ‘ऑडियो-विजुअल एलबम’ में शांतनु मोइत्रा, शान और श्रेया घोशाल रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गीतों को गाएंगे और गुलजार उनका भावार्थ बयान करेंगे.

गोयनका ने कहा, ‘ठाकुर के गीतों को बडे वर्ग तक पहुंचाने के लिए हम उनका अनुवाद कर रहे हैं. ‘श्रुति गीतबितान’ शीर्षक वाला यह एलबम 10 खंडों में उपलब्ध होगा.