डिंपल गर्ल दीपिका कहेंगी 8 पैक्‍स वाले शाहरूख को ”मनवा लागे लागे रे सांवरे…”

फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ का दूसरा गाना लांच हो गया है. ‘मनवा लागे लागे रे सांवरे… ‘गाने में शाहरूख-दीपिका की कैमेस्‍ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है. दीपिका इस गाने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है.... इस गाने में दीपिका पादुकोण, शाहरूख खान के अलावा अभिषेक बच्‍चन,सोनू सूद,बोमन ईरानी और विवान शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 3:30 PM

फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ का दूसरा गाना लांच हो गया है. ‘मनवा लागे लागे रे सांवरे… ‘गाने में शाहरूख-दीपिका की कैमेस्‍ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है. दीपिका इस गाने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है.

इस गाने में दीपिका पादुकोण, शाहरूख खान के अलावा अभिषेक बच्‍चन,सोनू सूद,बोमन ईरानी और विवान शाह भी है. ये एक रोमांटिक गाना है जो दर्शकों के दिलों पर राज करने में सफल होगा. आग के बीच रोमांस का तडका लगाया है इस गाने ने.

शाहरूख खान के 8 पैक एब्‍स के साथ इस गाने में नजर आएंगे जो लोगों को बांधे रखेंगे. इस गाने को श्रेया घोषाल और अर्जित सिंह ने अपने सुर से संवारा है. ईरशाद और विशाल-शेखर ने इस गाने को संगीत से सजाया हे.

यह फिल्‍म अपना जादू चलाने इस दिवाली आ रही है. इससे पहले दिपिका और शाहरूख फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में एकसाथ नजर आए थे. ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ दर्शकों को खासा पसंद किया था. दोनों के बीच की कैमेस्‍ट्री को भी लोगों ने पर्दे पर सराहा था.