जम्मू-कश्‍मीर की बाढ़ से दुखी हैं बिग बी

मुंबई:जम्मू-कश्‍मीर के बाढ़ से महानायक अमिताभ बच्चन काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अमिताभ ने ट्वीट किया कि कश्‍मीर के हालत देखकर मैं काफी दुखी हूं.धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला श्रीनगर आज पानी के नीचे है. हमें वहां के हालात से परेशान लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 1:29 PM

मुंबई:जम्मू-कश्‍मीर के बाढ़ से महानायक अमिताभ बच्चन काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अमिताभ ने ट्वीट किया कि कश्‍मीर के हालत देखकर मैं काफी दुखी हूं.धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला श्रीनगर आज पानी के नीचे है. हमें वहां के हालात से परेशान लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. सेना के जवान जो वहां दिन रात लोगों को बचाने में लगे हैं हमें उनका उत्साह बढाना चाहिए.

गौरतलब है कि धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्‍मीर इन दिनों बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ ने इस खूबसूरत प्रदेश को जन्नत से जहन्नुम बना दिया है. भारत की आजादी के बाद इस तरह का यह पहला बाढ़ है जिससे कश्‍मीर जूझ रहा है. राजधानी श्रीनगर में पानी घुस चुका है. पूरा शहर पानी-पानी हो गया है.