डिंपल गर्ल दीपिका और चुलबुली सोनम की होगी टक्‍कर

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और चुलबुली सोनम कपूर 7 साल बाद एक बार फिर आमने-सामने है. दीपिका की ‘फाईडिंग फैनी’ 12 सितुबर और सोनम की फिल्‍म ‘खूबसूरत’ 19 सितंबर को रिलीज होनेवाली है. दोनों अपने-अपने स्‍तर से फिल्‍मों का प्रचार कर रही है.... इससे पहले 2007 में बॉक्स ऑफिस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 10:47 AM

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और चुलबुली सोनम कपूर 7 साल बाद एक बार फिर आमने-सामने है. दीपिका की ‘फाईडिंग फैनी’ 12 सितुबर और सोनम की फिल्‍म ‘खूबसूरत’ 19 सितंबर को रिलीज होनेवाली है. दोनों अपने-अपने स्‍तर से फिल्‍मों का प्रचार कर रही है.

इससे पहले 2007 में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और ‘सांवरिया’ से आमने-सामने थीं. उस समय दीपिका की फिल्‍म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. दोनों ही इस बात का पूरा ख्याल रख रही हैं कि अपनी फिल्म का अच्छे से अच्छा प्रचार करें.

शाहरुख खान के साथ मिलकर सफल फिल्म ‘ओम शांति ओम’ देने वाली दीपिका ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘लव आज कल’, ‘हाउसफुल’, ‘आरक्षण’ और ‘कॉकटेल’ जैसी फिल्‍मों से दर्शकों की पसंदीदा बन चुकी है वहीं सोनम ने ‘थैंक यू’, ‘मौसम’ और ‘प्लेयर्स’ सरीखी बड़ी फिल्मों में भूमिका निभाई है और दर्शकों के दिलों को छुआ है. हालांकि ये सभी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई सकीं.

सोनम और धनुष की फिल्‍म को ‘रांझना’ के लिए काफी सराहना मिली थी. अब फैसला दर्शकों के हाथ में है उन्‍हें कौन सी फिल्‍म ज्‍यादा पसंद आती है. दर्शकों का रिस्‍पासं ही दोनों में से किसी एक को ही जिताएगा.