जानिए 6 सितंबर क्‍यों है दीपिका के फैंस के लिये खास…

बॉलीवुड की जानीमानी दीपिका पादुकोण से मिलने का उनके फैन्स को जल्द ही मौका मिल सकता है. दीपिका पादुकोण 6 सितंबर को दिल्ली में होने जा रहे इंडिया टुडे के कार्यक्रम माइंड रॉक्स यूथ समिट में हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम में दीपिका के फैन्स भी शामिल हो सकते हैं. दीपिका पादुकोण के दीवानों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 4:11 PM

बॉलीवुड की जानीमानी दीपिका पादुकोण से मिलने का उनके फैन्स को जल्द ही मौका मिल सकता है. दीपिका पादुकोण 6 सितंबर को दिल्ली में होने जा रहे इंडिया टुडे के कार्यक्रम माइंड रॉक्स यूथ समिट में हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम में दीपिका के फैन्स भी शामिल हो सकते हैं. दीपिका पादुकोण के दीवानों के लिए खुशखबरी है. अगर आप दीपिका से मिलना चाहते हैं तो यह अवसर आपको मिल सकता है.

दीपिका इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2014 के शेक योर बुटिया विथ दीपिका पादुकोण सेशन में हिस्सा लेंगी. माइंड रॉक्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. माइंड रॉक्स कार्यक्रम में मशहूर सेलेब्रेटीज को संवाद के लिए बुलाया जाता है.

कार्यक्रम की खास बात यह है कि हिस्सा लेने वाले सेलेब्रेटीज अपनी जिंदगी के अनुभव यूथ के साथ साझा करते हैं. बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में जाने माने रैपर यो यो हनी सिंह भी हिस्सा लेने जा रहे है. फिलहाल दीपिका इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फाइडिंग फैनी’ को लेकर व्‍यस्‍त है. इस फिल्‍म को लेकर करण जौहर भी खासा उत्‍साहित नजर आ रहे है. उनका कहना है कि यह फिल्‍म दर्शकों को काफी पसंद आएगी.