…तो टूट जाएगा प्रियंका का दिल

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्‍म ‘मैरी कॉम’ अगर बॉक्‍स ऑफिस पर हिट नहीं हुई तो उनका दिल टूट जाएगा. फिल्‍म में प्रियंका ने ओलंपिक विजेता मैरी कॉम का किरदार निभाया है. उन्‍होंने अपनी आत्‍मा का एक हिस्‍सा इस फिल्‍म में लगाया है.... 32 वर्षीय प्रियंका का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 2:34 PM

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपडा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्‍म ‘मैरी कॉम’ अगर बॉक्‍स ऑफिस पर हिट नहीं हुई तो उनका दिल टूट जाएगा. फिल्‍म में प्रियंका ने ओलंपिक विजेता मैरी कॉम का किरदार निभाया है. उन्‍होंने अपनी आत्‍मा का एक हिस्‍सा इस फिल्‍म में लगाया है.

32 वर्षीय प्रियंका का कहना है कि ‘यह फिल्‍म मेरे लिए बहुत खास है, मैंने इस फिल्‍म के लिए जी-तोड मेहनत की है. शूटिंग का हर एक दिन मेरे लिए मुश्किलों भरा होता था.

पीटीआई के इंटरव्‍यू के दौरान प्रियंका ने बताया कि ‘मैंने मेरी मो से कहा था कि मैं यह फिल्‍म नहीं कर पाउंगी और अगले ही दिन मैं सेट से वापस आ गई थी’.

ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अभिनेत्री प्रियंका ने बॉक्सर की भूमिका को दिखाने के लिए शारीरीक रूप से भी बहुत मेहनत की थी.

प्रियंका ने बताया कि ‘यह फिल्‍म मेरे लिए बहुत खास है. यह फिल्‍म मेरे दिल के बहुत करीब है और इसने मुझे आगे बढने की प्रेरणा दी है’

उनका कहा है कि ‘मैं मेरी कॉम के भी जज्‍बे को सलाम करती हूं. मैंने एक फिल्‍म फिल्‍म के लिए इतनी मेहनत की और वे तो असल जिदंगी में इतनी मेहनत करती होगी. वे वाकई में एक रोल मॉडल है. हमें उनसे सिखना चाहिए.’

यह फिल्‍म आगामी 5 सितंबर को रिलीज होगी. दर्शक भी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है.