बॉलीवुड को लेकर मेरे मन में पहले से काई धारणा नहीं थी : फवाद खान

मुंबई : चर्चित पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान 80 के दशक की हास्य फिल्म ‘खूबसूरत’ की रिमेक के जरिए बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. अभिनेता का कहना है कि बॉलीवुड में आने की उनकी पहले से कोई योजना नहीं थी हालांकि सिनेमा की इस नई दुनिया से रु-ब-रु होने को लेकर वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2014 1:08 PM

मुंबई : चर्चित पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान 80 के दशक की हास्य फिल्म ‘खूबसूरत’ की रिमेक के जरिए बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. अभिनेता का कहना है कि बॉलीवुड में आने की उनकी पहले से कोई योजना नहीं थी हालांकि सिनेमा की इस नई दुनिया से रु-ब-रु होने को लेकर वे काफी घबराए हुए थे.

फवाद ने कहा, ‘‘बॉलीवुड को लेकर मेरे मन में पहले से काई धारणा नहीं थी. हालांकि यहां आने को लेकर मैं थोडा घबराया हुआ था. यह मनोरंजन की अलग ही दुनिया है जिसका मुझे अनुभव नहीं था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बॉलीवुड आने की और यहां फिल्म करने की मेरी पहले से कोई योजना नहीं थी. एक कलाकार के तौर पर आपको जहां भी काम मिले आपको जरुर करना चाहिए. अपना हुनर दिखाने के लिए कलाकारों के लिए यह किसी असीम मौके की तरह है.’’ 32 वर्षीय अभिनेता ने कई पाकिस्तानी टीवी कार्यक्रमों में यादगार अभिनय किया है जिनमें ‘हमसफर’ और ‘जिंदगी गुलजार है’ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.

उन्होंने वर्ष 2007 में फिल्म ‘खुदा के लिए’ से अपनी फिल्मी पारी शुरु की थी. यह फिल्म वर्ष 2007 में पाकिस्तान में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. बाद में वे फिल्म ‘अरमान’ में भी दिखे. वैसे तो फवाद बॉलीवुड में नए हैं लेकिन पाकिस्तानी कार्यक्रमों और फिल्मों में अपने यादगार अभिनय के कारण वे भारत में भी बेहद चर्चित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यहां जिस तरह से मुझे प्यार, गर्मजोशी और सराहना मिल रही है उसका मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं.’’