2016 में पर्दे पर दिखेगी रितिक की ”मोहनजो दारो”

निर्देशक आशुतोश गोवारिकर की आने वाली फिल्‍म ‘मोहनजो दारो’ के रिलीज की डेट फिक्‍स हो गई है. आशुतोश एपिक फिल्‍में बनाने के लिए शुरु से ही मसहूर हैं. एक बार फिर फिल्‍म ‘जोधा-अकबर’ जैसी ऐतिहासिक फिल्‍म बनाने के बाद ऐसी ही एक ऐतिहासिक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं.... खबरों की माने तो 22 जनवरी, 2016 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2014 12:11 PM

निर्देशक आशुतोश गोवारिकर की आने वाली फिल्‍म ‘मोहनजो दारो’ के रिलीज की डेट फिक्‍स हो गई है. आशुतोश एपिक फिल्‍में बनाने के लिए शुरु से ही मसहूर हैं. एक बार फिर फिल्‍म ‘जोधा-अकबर’ जैसी ऐतिहासिक फिल्‍म बनाने के बाद ऐसी ही एक ऐतिहासिक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं.

खबरों की माने तो 22 जनवरी, 2016 को रिलीज होगी. फिल्म के सह-निर्माता यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने सोमवार को अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर दिया है.

डिजनी इंडिया और आशुतोश गोवारिकर प्राइवेट लिमिटेड (AGPPL) के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म की कहानी सिंधु घाटी सभ्यता के समय की एक प्रेम कहानी पर आधारित है.यह आशुतोश गोवारिकर के प्रोडक्‍शन हाउस और स्‍टूडियो के साथ में बनने जा रही दूसरी फिल्‍म है.

फिल्‍म के लीड रोल में रितिक रौशन और पूजा हेगडे है. पूजा इस फिल्‍म से बॉलीवुड में अपना फिल्‍मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इससे पहले उन्‍होंने हॉलीवुड कर बडे बजट की फिल्‍मों में टेक्‍निशियन के तौर पर भी काम किया है. पूजा ने कई फिल्‍मों में क्‍स्‍टयूम डिजाइन भी किया है. साल 1994 में उन्‍हें हॉलीवुड फिल्‍म ‘मेवेरिक’ में बेस्‍ट कस्‍ट्यूम डिजाइनर के लिए भी नामांकित किया गया था. अपनी आने वाली को पूजा बहुत उत्‍साहित नजर आ रही हैं.

फिल्‍म की सूटिंग के प्री-प्रोडक्‍शन का काम पहले ही हो चुका है. फिल्‍म ‘मोहनजो दारो’ फिल्‍म की सूटिंग साउथ अफ्रिका में इस साल अक्‍टूबर महिने से शुरु होने जा रही है.