देखें मधुर भंडाकर की पांच हॉट ”कैंडर गर्ल”

मुंबई: फिल्‍म ‘कैंडर गर्ल’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इस लुक को खुद फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडाकर ने ट्विटर के जरिये फैंस तक पहुंचाया है. पहले वे नहीं चाहते थे कि इसका लुक फिल्‍म के रिलीज होने से पहले आये. लेकिन उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि फिल्म की शूटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 8:20 AM

मुंबई: फिल्‍म ‘कैंडर गर्ल’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इस लुक को खुद फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडाकर ने ट्विटर के जरिये फैंस तक पहुंचाया है. पहले वे नहीं चाहते थे कि इसका लुक फिल्‍म के रिलीज होने से पहले आये. लेकिन उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्‍म में पांच नये चेहरे हैं जो अपने लक्ष्‍य की तलाश में जुटे हुए हैं. फिल्‍म अगले साल तक पूरी होगी. हो सकता है यह मई 2015 तक रिलीज हो.

खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग जारी है. सेट पर किसी को भी कैमरा या मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है. भंडारकर फिल्म का लुक और इसकी लीड पांच एक्ट्रेस को लेकर फिलहाल प्रचार नहीं करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि यह भी प्रचार का एक तरीका है कि फिल्म के लुक को लेकर लोगों में सुगबुगाहट तो रहे, मगर सब कुछ ओपन न हो जाए.

ट्विटर पर जारी फोटो में पांच यंग मॉडल्स गोल्डन बिकिनी में नजर आ रही हैं. बताया जाता है कि इन मॉडल्स को मधुर ने देश के पांच अलग अलग शहरों से चुना है. इनमें से कुछ मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम बना चुकी हैं, जबकि कुछ शुरुआती दौर में हैं. ये मॉडल्स कौन हैं, इस बारे में अभी डायरेक्टर ने चुप्पी साध रखी है.बताया जा रहा है कि यह एक बोल्ड फिल्‍म है. मॉडल को किस प्रकार कैंलेंडर गर्ल बनने के पहले मेहनत करनी पड़ती है. यह फिल्म में दिखाया गया है.