‘खूबसूरत’ से होगी बॉलीवुड में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद की इंट्री

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की बॉलीवुड में इंट्री होने जा रही है. उनकी पहली हिंदी फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है इस‍को लेकर वे काफी घबराहट में हैं. उन्होंने कहा कि भारत में महिला प्रशंसक होने को लेकर उन्हें खुशी है लेकिन उन्हें इस बात की घबराहट भी है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 9:52 AM

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की बॉलीवुड में इंट्री होने जा रही है. उनकी पहली हिंदी फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है इस‍को लेकर वे काफी घबराहट में हैं. उन्होंने कहा कि भारत में महिला प्रशंसक होने को लेकर उन्हें खुशी है लेकिन उन्हें इस बात की घबराहट भी है कि उनकी पहली हिन्दी फिल्म ‘खूबसूरत’ में उनके प्रदर्शन पर लोगों की पैनी नजर रहेगी.

अभिनेता फवाद को पाकिस्तान से बाहर पहली बार ‘खुदा के लिए’ के जरिए पहचान मिली. इसके बाद यहां लोकप्रिय रोमांटिक टीवी धारावाहिक ‘जिंदगी गुलजार है’ के जरिए उन्हें सराहना मिली.32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह दर्शकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित हैं. फवाद ने कहा कि लोगों ने मेरे टीवी कार्यक्रमों के जरिए मुझे पसंद किया है इसका मतलब वे फिल्म देखने आएंगे और मेरा समर्थन करेंगे. ऐसे में दूसरा पहलू यह है कि मेरे प्रशंसकों को भारी उम्मीद है. ऐसे में उन्हें घबराहट भी है.