”हैदर” का ”बिसमिल….” गाना रिलीज,देखने के लिए क्लिक करें

मुंबई:शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्‍म ‘हैदर’ का गाना ‘बिसमिल….’ रिलीज कर दिया गया है. गाने में शाहिद अजीब सा डांस करते दिख रहे हैं. गाने में वे काफी गुस्से में लग रहे हैं. गाने में शाहिद के अलावा तबू, केके मैनन और श्रृद्धा कपूर भी नजर आ रहीं हैं. शाहिद एक पगड़ी पहने हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 7:28 AM

मुंबई:शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्‍म ‘हैदर’ का गाना ‘बिसमिल….’ रिलीज कर दिया गया है. गाने में शाहिद अजीब सा डांस करते दिख रहे हैं. गाने में वे काफी गुस्से में लग रहे हैं. गाने में शाहिद के अलावा तबू, केके मैनन और श्रृद्धा कपूर भी नजर आ रहीं हैं. शाहिद एक पगड़ी पहने हुए हैं. ‘बिसमिल’ गाने को सिंगर सुखविंदर ने गाया है. गाने के गुलजार ने लिखा है. विशाल भारद्वाज ने इस गाने में म्‍यूजिक देकर जान डाल दी है.

https://www.youtube.com/watch?v=ujIKFnAGccE

इस गाने को अबतक 2000 लोगों ने ही देखा है. शाहिद के पिता पंकज कपूर ने एक कार्यक्रम के दौरान फिल्‍म की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हैदर के लिए शाहिद ने काफी मेहनत की है. उम्मीद है यह लोगों को पसंद आयेगी. ‘बिसमिल….’ गाना अन्य गानों से काफी अलग है. इसमें डांस करना शाहिद के लिए चुनौतियों से भरा था. गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहिद ने कहा, ‘यह उनके करियर का अब तक का बेस्‍ट शूट किया गया गाना है.’