प्रियंका ने फिल्म में शानदार काम किया : मैरीकोम

नयी दिल्ली : मुक्‍केबाजी में ओलंपिक रजत पदक विजेता एमसी मैरीकोम ने कहा कि उनकी लाइफ पर बनी फिल्‍म ”मैरीकोम” में प्रियंका ने काफी अच्‍छा अभिनय किया है. जनता इस फिल्‍म को जरूर पसंद करेंगे. इससे पहले भी मिल्‍खा सिंह पर बनी फिल्‍म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. मैरीकोम ने कहा, ‘‘मैंने विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 10:38 AM
नयी दिल्ली : मुक्‍केबाजी में ओलंपिक रजत पदक विजेता एमसी मैरीकोम ने कहा कि उनकी लाइफ पर बनी फिल्‍म ”मैरीकोम” में प्रियंका ने काफी अच्‍छा अभिनय किया है. जनता इस फिल्‍म को जरूर पसंद करेंगे. इससे पहले भी मिल्‍खा सिंह पर बनी फिल्‍म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
मैरीकोम ने कहा, ‘‘मैंने विशेष स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी और यह मुझे काफी पसंद आई. यह फिल्म देखकर काफी अच्छा लगा और यह काफी अच्छी बनी है. प्रियंका फिल्म में बेजोड लग रही है. उसने शानदार काम किया और मैं उनके अभिनय से प्रभावित हूं.’’ ‘मैरीकोम’ 5 सितंबर को रिलीज होगी जिसमें प्रियंका चोपडा मुख्य भूमिका में हैं जबकि नये अभिनेता दर्शन कुमार उनके पति ओनलेर कोम की भूमिका निभाएंगे.