…तो इस हॉट सीन के कारण पांच से लटकी थी फिल्‍म ”रंग रसिया”

मुंबई:फिल्म ‘रंग रसिया’ 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्‍म पिछले पांच साल से पर्दे पर आने को बेताब थी. फिल्‍म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने एक पेटिंग कलाकार की भूमिका निभाई है. उनके अपोजिट फिल्‍म में नंदना सेन ने काम किया है.... खबरों की माने तो फिल्‍म में काफी उत्तेजक सीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 12:10 PM

मुंबई:फिल्म ‘रंग रसिया’ 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्‍म पिछले पांच साल से पर्दे पर आने को बेताब थी. फिल्‍म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने एक पेटिंग कलाकार की भूमिका निभाई है. उनके अपोजिट फिल्‍म में नंदना सेन ने काम किया है.

खबरों की माने तो फिल्‍म में काफी उत्तेजक सीन होने के कारण बोर्ड इसे पास नहीं कर रहा था. इस फिल्‍म के निर्माता केतन मेहता हैं. यह फिल्म एक मशहूर कलाकार राजा रवि वर्मा के जीवन से थोड़ी प्रभावित है जो अपने पेटिंग के कारण प्रसिद्ध थे.रवि पौराणिक कथाओं पर पेटिंग बनाने के कारण काफी प्रख्‍यात थे. इसका ट्रेलर यू ट्यूब पर सात अगस्त को जारी किया गया है जिसे अभी तक करीब ढाई लाख लोग देख चुके हैं.

मेहता इससे पहले भवानी भवानी,होली,मिर्च मसाला,माया मेम साहब जैसी फिल्मों के कारण चर्चे में रह चुके हैं. वे अपनी अगली फिल्‍म रंग रसिया को लंदन में कुछ चुनिंदा लोगों के सामने स्क्रीन भी कर चुके हैं.रंग रसिया से आपत्त‍िजनक दृश्‍य को हटाया गया है या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. अब ऐसे में देखना है कि पांच साल पहले बनी यह फिल्‍म कितना कमाल कर पाती है.