”हैप्‍पी न्‍यू ईयर” सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म:शाहरूख

शाहरूख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के ट्रेलर को 14 अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं उम्मीद यह जताई जा रही है कि इस कार्यक्रम में बहुत सारे फिल्मी सितारे शिरकत करेंगे. फिल्‍म को लेकर शाहरूख खासा उत्‍साहित है.... शाहरूख ने फिल्‍म के बारे में अपनी कुछ बाते साझा की. उन्‍होंने एक समारोह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 6:48 AM

शाहरूख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के ट्रेलर को 14 अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं उम्मीद यह जताई जा रही है कि इस कार्यक्रम में बहुत सारे फिल्मी सितारे शिरकत करेंगे. फिल्‍म को लेकर शाहरूख खासा उत्‍साहित है.

शाहरूख ने फिल्‍म के बारे में अपनी कुछ बाते साझा की. उन्‍होंने एक समारोह के दौरान बताया कि, ‘‘सभी लोग आमंत्रित हैं…कृपया आइएगा. ट्रेलर वास्तव में अच्छा है.. मैं उम्मीद करता हूं कि यह आपको पसंद आएगी. हम एक शाम बनाने की कोशिश कर रहे है..फिल्म नृत्य, संगीत और अकषर्ण के बारे में है.

शाहरूख ने आगे बताया कि,’ मैं घबराया हुआ नहीं हूं. मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है .जब मैं विदेश जाता हूं तो लोग मुझसे कहते हैं कि बॉलीवुड नृत्य और संगीत के बारे में है. हम एक सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्म बनाना चाहते थे. मैंने एक फिल्म के निर्माण की कोशिश की है जिसमें रोमांस, ड्रामा, एक्शन, बदला, वासना, खुशी जैसी सभी चीजे हैं. इसमें वे सभी चीजे हैं जो बॉलीवुड में होनी चाहिए. यह मनोरंजन करने वाली फिल्म है.’’

शाहरूख के साथ फिल्म की डायरेक्टर फराह खान भी बेहद खुश है. फिल्‍म में शाहरूख के आपोजिट दीपिका पादुकोण है. किंग खान मस्ती और मनोरंजन का जबरदस्त धमाल करने की तैयारी में हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि लगभग दस साल के गैप के बाद अमेरिका में परफॉर्म करने जा रहे शाहरूख का कहना है कि , "मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे दुनिया भर से प्यार मिलता है। सब के प्यार के लिए उनका आभार जताने का यह मेरा अपना तरीका है.

‘हैप्पी न्यू ईयर’ 23 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.