फिल्म फेयर अवॉर्ड्स 2020: फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

गुवाहटी: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर रमेश सिप्पी को 65 वे फिल्म फेयर अवार्ड में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ट निर्माता व निर्देशक रमेश सिप्पी बॉलीवुड में पिछले चार दशक से अपने व्यापक योगदान के लिए जाने जाते है अवार्ड सेरमनी में अक्षय कुमार और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2020 11:41 AM

गुवाहटी: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर रमेश सिप्पी को 65 वे फिल्म फेयर अवार्ड में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ट निर्माता व निर्देशक रमेश सिप्पी बॉलीवुड में पिछले चार दशक से अपने व्यापक योगदान के लिए जाने जाते है

अवार्ड सेरमनी में अक्षय कुमार और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने रमेश सिप्पी को अवार्ड प्रदान किया. रमेश सिप्पी की सफल फिल्मों की बात करे तो अमिताभ बच्चन व धर्मेद्र स्टारर ‘शोले’ है जिसने 1975 में खूब धूम मचाई थी . इसके अलावा ‘अंदाज(1971)’ ‘सीता और गीता(1972)’ शॉन(1980) ‘शक्ति (1982)’ जैसी सफल फिल्में रही है.रमेश सिप्पी को 2013 में पदम श्री अवार्ड से भी नवाजा गया है. जो कि भारत का चोथा सबसे सर्वश्रेष्ट नागरिक सम्मान है.

इस बार का 65 वॉ अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड असम की राजधानी गुवाहटी में आयोजित हुआ जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं द्वारा जोरदार प्रस्तुति दी गई. इसके अलावा करण जौहर और विक्की कौशल ने शो को होस्ट किया. वहीं रनवीर सिंह,अक्षय कुमार, व कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार एनरजैटिक परफॉरमेंस से दर्शोकों को एंटरटेन किया.

Next Article

Exit mobile version