चिरंजीवी ने की अपनी 150वीं फिल्‍म की घोषणा

जानेमाने अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी ने इस साल अपनी 150वीं फिल्म पर काम शुरू करने की योजना की घोषणा की है. उनका कहना है कि ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि दर्शक अभी भी मुझे बडे पर्दे पर देखना चाहते है. इस समय वह विभिन्न पटकथाएं सुन रहे हैं.... चिरंजीवी ने ये बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 1:35 PM

जानेमाने अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी ने इस साल अपनी 150वीं फिल्म पर काम शुरू करने की योजना की घोषणा की है. उनका कहना है कि ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि दर्शक अभी भी मुझे बडे पर्दे पर देखना चाहते है. इस समय वह विभिन्न पटकथाएं सुन रहे हैं.

चिरंजीवी ने ये बातें गुरुवार को टेलीविजन रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तेलुगू संस्करण ‘मीलू ईवारु कोटीसवारुदू’ पर कहीं. उन्हें शो की पिछली कड़ी में मेन गेस्‍ट के तौर पर इनवाइट किया गया था. इस दौरान वे बेहद खुश नजर आए.

शो के दौरान चिरंजीवी ने कहा, "मैं इस साल अपनी 150वीं फिल्म पर काम शुरू करूंगा. मैं इस बात से खुश हूं कि अभी भी प्रशंसकों का प्‍यार मेरे लिए कम नहीं हुआ है. इसलिए मैं अपने सभी दर्शकों के लिए फिल्‍म करना चाहता हूं.’

शो पर चिरंजीवी और शो के मेजबान नागार्जुन के बीच जबर्दस्त सौहार्द दिखा. नागार्जुन ने शो की आखिरी कड़ी का समापन भारी मन से किया. लेकिन जल्द ही इसका दूसरा संस्करण लेकर आने का वादा भी किया. चिरंजीवी तेलुगु फिल्‍म के सुपरस्‍टार है और इन्होंने अभी तक तीन हिन्दी फिल्मों में काम किया है.