अगले साल रिलीज होगी संजू बाबा की फिल्म ‘हंसमुख पिघल गया’

मुंबई:मीडिया में आयी खबरों के विपरीत, अभिनेता संजय दत्त की आगामी होम प्रोडक्शन ‘हंसमुख पिघल गया’ अगले वर्ष गर्मियों में रिलीज होगी. खबरें थीं कि दत्त के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म संकट में है और उनके कैंप की पहली फिल्म ‘हंसमुख पिघल गया’ मंझधार में फंसी है.... खबरों में यह भी कहा गया था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:22 AM

मुंबई:मीडिया में आयी खबरों के विपरीत, अभिनेता संजय दत्त की आगामी होम प्रोडक्शन ‘हंसमुख पिघल गया’ अगले वर्ष गर्मियों में रिलीज होगी. खबरें थीं कि दत्त के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म संकट में है और उनके कैंप की पहली फिल्म ‘हंसमुख पिघल गया’ मंझधार में फंसी है.

खबरों में यह भी कहा गया था कि प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले लोगों से काम छोड़ने के लिए कहा गया है क्योंकि दत्त जेल की सजा काट रहे हैं और कंपनी चलाने वाली पत्नी मान्यता के लिए इसमें मुश्किल हो रही है.

हालांकि संजय दत्त प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने इन खबरों को बकवास बताया. इस कंपनी के सीओओ दीप्ति जिंदल ने यहां एक बयान में कहा कि हमारे प्रोडक्शन हाउस के बंद होने की खबरें पूरी तरह से असत्य हैं और ‘हंसमुख पिघल गया’ फिल्म वर्ष 2015 की गर्मियों में रिलीज होने की दिशा में सही रफ्तार से बढ़ रही है.