विराट-अनुष्‍का संग एक फ्रेम में दिखे वरुण-नताशा, भुवन बाम ने कह दी ये बात…

साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है. कई बॉलीवुड सेलेब्‍स भी न्‍यू ईयर वेकेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. सोशल मीडिया के माध्‍यम उनकी तसवीरें सामने आ रही है. अभिनेता वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ वेकेशन पर हैं. आल्‍पस में उनकी मुलाकात अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली से हुई.... अनुष्‍का और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 2:38 PM

साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है. कई बॉलीवुड सेलेब्‍स भी न्‍यू ईयर वेकेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. सोशल मीडिया के माध्‍यम उनकी तसवीरें सामने आ रही है. अभिनेता वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ वेकेशन पर हैं. आल्‍पस में उनकी मुलाकात अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली से हुई.

अनुष्‍का और वरुण फिल्‍म ‘सुई धागा’ में साथ काम कर चुके हैं. चारों की एक तसवीर सामने आई है. वरुण ने इस तसवीर को अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्‍शन में लिखा- माउंटेन के दोस्‍त @natashadalal88 @virat.kohli @anushkasharma.’

अनुष्‍का ने भी इस तसवीर को शेयर किया है. विराट जहां ब्‍लैक जैकेट में नजर आ रहे हैं और वहीं अनुष्‍का व्‍हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं दोनों के बीच वरुण और नताशा पोज़ देते नजर आ रहे हैं. फैंस इस तसवीर को बेहद पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस तसवीर को लाइक किया है.

फेमस यूट्यूबर भुवन बाम ने इस तसवीर पर कमेंट करते हुए लिखा,’ आप पहाड़ों पर क्‍यों गये ? दिल्‍ली भी ठंड से जम गई है ! इधर आ जाते, छोले-भटूरे भी खा लेते सब!.’


बीते दिनों आल्‍पस में वरुण और नताशा अभिनेत्री करीना कपूर से मिले थे. करीना भी अपने पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और बहन करिश्‍मा के साथ वेकेशन पर आल्‍पस में हैं. करिश्‍मा ने इस मुलाकात की एक तसवीर शेयर की थी.

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की आनेवाली फिल्‍म ‘स्‍ट्रीट डांसर 3डी’ है. फिल्‍म में वरुण के अलावा श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है.