धार्मिक भावनायें आहत करने के आरोप पर सामने आया रवीना टंडन का बयान, कही ये बात…

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्‍ममेकर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर धार्मिक भावनायें आरोप करने के आरोप को लेकर अमृतसर के अजनाला में शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह विवाद एक वीडियो के साथ शुरू हुआ था जिसे एक कार्यक्रम का हिस्‍सा बताया जा रहा था. अब इसे लेकर रवीना टंडन की प्रतिक्रिया सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 1:42 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्‍ममेकर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर धार्मिक भावनायें आरोप करने के आरोप को लेकर अमृतसर के अजनाला में शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह विवाद एक वीडियो के साथ शुरू हुआ था जिसे एक कार्यक्रम का हिस्‍सा बताया जा रहा था. अब इसे लेकर रवीना टंडन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

दरअसल, ईसाई मोर्चा के अध्‍यक्ष सोनू जफर ने क्रिसमस पर प्रसारित शो के वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई थी और तीनों अभिनेत्र‍ियों के खिलाफ ईसाईयों की धार्मिक भावनायें आहत करने का आरोप लगाया था.

रवीना टंडन ने ट्विटर पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है और इसे देखने का अनुरोध किया है. उन्‍होंने लिखा,’ कृपया इस लिंक को देखें. मैंने ऐसा एक शब्‍द भी नहीं कहा है जिससे किसी की भावनाएं आहत हों. हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) ने किसी को दिल दुखाने के इरादे से यह सब नहीं किया. लेकिन इसके बावजूद अगर हमने किसी की भावनायें आहत की है तो हम माफी मांगते हैं.’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अजनाला ब्लॉक के ईसाई मोर्चा के अध्यक्ष सोनू जफर ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित शो की वीडियो फुटेज के साथ एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है.’ यहां अजनाला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 295-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने कहा, ‘‘हमने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस संबंध में जांच की जा रही है.’