”राष्‍ट्रीय ध्‍वज” बदन में लपेटना मल्लिका को पडा महंगा

नयी दिल्ली: फिल्म ‘‘डर्टी पॉलिटिक्स ’’ ने अभिनेत्री मल्लिका सहरावत की मुश्‍किलें बढा दी है. हैदराबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर मल्लिका और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. यह याचिका उनके फिल्‍म के पोस्टर को लेकर दायर की गई थी. इस पोस्टर में मल्लिका तीन रंगों वाले राष्ट्रीय ध्वज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 8:24 AM

नयी दिल्ली: फिल्म ‘‘डर्टी पॉलिटिक्स ’’ ने अभिनेत्री मल्लिका सहरावत की मुश्‍किलें बढा दी है. हैदराबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर मल्लिका और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. यह याचिका उनके फिल्‍म के पोस्टर को लेकर दायर की गई थी. इस पोस्टर में मल्लिका तीन रंगों वाले राष्ट्रीय ध्वज में लिपटी हुई दिख रहीं हैं.

याचिका को स्वीकार करते हुए अदालत ने फिल्म के निर्माता के सी बोकाडिया को भी नोटिस जारी किया. शहर के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता टी धनगोपाल राव ने पिछले सप्ताह दाखिल अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि अभिनेत्री और फिल्म निर्माता ने जानबूझकर पोस्टर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है.राव ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘‘ फिल्म के पोस्टर में दिखाया गया है कि मल्लिका अपनी कमर पर तिंरगा झंडा लपेटकर लाल बत्ती वाली कार के उपर बैठी है. इससे आहत होकर मैंने अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए याचिका दाखिल की.’’

फिल्म का पोस्टर विवादों में पहले ही आ गया है. मल्लिका इससे पहले भी विवादों में रह चुकीं हैं. फिल्म मर्डर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस अभिनेत्री ने फिल्‍मों में काफी हॉट सीन भी दिये.