अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का निधन

मुंबई : अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का शनिवार रात निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. कपाड़िया के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें सांस संबंधी दिक्कतों के चलते लगभग दो सप्ताह पहले हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.... बेट्टी कपाड़िया की नातिन ट्विंकल खन्ना और उनके पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 4:17 PM

मुंबई : अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का शनिवार रात निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. कपाड़िया के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें सांस संबंधी दिक्कतों के चलते लगभग दो सप्ताह पहले हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बेट्टी कपाड़िया की नातिन ट्विंकल खन्ना और उनके पति तथा अभिनेता अक्षय कुमार को शनिवार रात अस्पताल में देखा गया था. बेट्टी दो महीने पहले ही 80 वर्ष की हुई थीं.

ट्विंकल ने अक्षय, डिंपल और करन कपाड़िया के साथ जश्न की तस्वीरें भी साझा की थीं. ट्विंकल ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, परिवार और मित्रों के साथ नानी का 80वां जन्मदिन मनाया.