सलमान खान की फिल्‍म का विरोध क्‍यों हो रहा है?

सलमान खान की फिल्‍म ‘दबंग 3’ विवादों में फंस गई है. फिल्‍म के रिलीज होने से 22 दिन पहले ही फिल्‍म पर हिंदू जनजागृति समिति ने आपत्ति जताई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्‍म का जमकर विरोध हो रहा है. ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा है. समिति का आरोप है कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 9:55 AM

सलमान खान की फिल्‍म ‘दबंग 3’ विवादों में फंस गई है. फिल्‍म के रिलीज होने से 22 दिन पहले ही फिल्‍म पर हिंदू जनजागृति समिति ने आपत्ति जताई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्‍म का जमकर विरोध हो रहा है. ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा है. समिति का आरोप है कि इस फिल्‍म के टाइटल सॉन्‍ग ने उनकी भावनाओं को आहत किया है.

इस समिति के महाराष्‍ट्र और झारखंड आयोजक सुनील घंवात ने इस मामले को लेकर बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि, ‘ दबंग 3 फिल्‍म के गाने में ऋषियों को सलमान के साथ आपत्तिजनक डांस करते दिखाया गया है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ क्या वह मुल्ला-मौलवी या फादर-बिशप को इसी तरह नाचते हुए दिखाने की हिम्मत करेंगे? वहीं हिंदू जनजागृति समिति का कहना है कि,’ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन को इस फिल्‍म को सर्टिफिकेट नही देना चाहिये.’ ट्विटर पर भी इस फिल्‍म की बायकॉट करने की मांग उठ रही है.

दरअसल, ‘हुड़ दबंग दबंग’ गाने में सलमान खान को ऋषियों के साथ नदी किनारे डांस करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में सलमान खान ब्रह्मा, विष्‍णु और शिव के कपड़े पहने लोगों से आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आ रहे हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है जब फिल्‍म विवादों में फंसी है. इससे पहले शूटिंग सेट से एक तसवीर वायरल हुई थी जिसमें शिवलिंग को तख्‍त से ढंका गया था. जिसके बाद लोगों ने सलमान को निशाने पर ले लिया था. इस तसवीर के आधार पर लोगों ने शूटिंग का भी विरोध किया था.

भाजपा विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मांग की थी कि महेश्वर में सलमान की फिल्म की शूटिंग के दौरान शिवलिंग का कथित अपमान किया गया. दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिये. हालांकि मामले को बढ़ता देख शिवलिंग पर लगे तख्त को हटा दिया गया था.

बता दें कि, ‘दबंग’ की तीसरी सीरीज का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. फिल्‍म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी है. फिल्‍म इसी साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.