रोहित बोले, ”सिंघम” को ”मुन्‍नाभाई” के बराबर लाना चाहता हूं!

‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ और ‘गोलमाल 3′ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों के निर्माता रोहित शेट्टी इन दिनों नए निर्माताओं के टैंलेट को जज कर रहें है. उनका कहना है कि,’ मैं जानना चाहता था कि नए निर्माता ऐसा क्‍या परोसते है अपनी फिल्‍मों में, जो जनता उन्‍हें प्रोत्‍साहित करती है. मैंने डीवीडी में ‘टू स्‍टेट्स’ देखी. देखकर बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 11:20 AM

‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ और ‘गोलमाल 3′ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों के निर्माता रोहित शेट्टी इन दिनों नए निर्माताओं के टैंलेट को जज कर रहें है. उनका कहना है कि,’ मैं जानना चाहता था कि नए निर्माता ऐसा क्‍या परोसते है अपनी फिल्‍मों में, जो जनता उन्‍हें प्रोत्‍साहित करती है. मैंने डीवीडी में ‘टू स्‍टेट्स’ देखी. देखकर बहुत अच्‍छा लगा.

रोहित कहते है कि नए निर्माता बेहतर काम करते है. मुझे उनकी फिल्‍में देखकर अच्‍छा लगा. फिलहाल वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ को लेकर व्‍यस्‍त है. करीना ने भी फिल्‍म में चैलेंजिग रोल निभाया है.

‘सिंघम रिटर्न्‍स’ के बारे में रोहित का कहना है कि,’ इस फिल्‍म में ‘सिंघम’ के राल में अजय देवगन है तो करीना ने भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिल्‍म में सलमान और करीना को बराबर को रोल है.’

‘अगर मेरे पास कोई अच्‍छी स्क्रिप्‍ट होगी तो मैं करीना के साथ ‘लेडी सिंघम’ बनाउंगा. ‘ ऐसा कहना है रोहित शेट्टी का.

फिलहाल ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ की पूरी टीम फिल्‍म के प्रमाशन में लगी हुई है. फिल्‍म 15 अगस्‍त को दर्शकों के बीच आ रही है. रोहित सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए एक्‍शन लेकर आ रहें है. तो आप भी तैयार हो जाइए अपने पॉपकार्न बैग के साथ मूवी का मजा लेने के लिए.