लता मंगेशकर के परिवार ने कहा – दीदी स्‍वस्‍थ हैं, अफवाहों पर ध्‍यान न दें

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को अस्‍पताल के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 8:35 AM

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को अस्‍पताल के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा. हालांकि सोशल मीडिया पर लगातार उनके निधन की अफवाह फैलाई जाने लगी. इसके बाद उनके परिवार ने बयान जारी कर कहा कि लता दीदी स्‍वस्‍थ हैं.

लता मंगेशकर की टीम की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है कि,’ लता दीदी स्थिर हैं और उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है. कृपया सभी से अनुरोध है कि अनावश्यक अफवाहों और प्रतिक्रियाओं पर ध्यान न दें. उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने के लिए प्रार्थना करें.’

एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में लता मंगेशकर के परिवार ने कहा,’ कोई भी परिवार हड़बड़ी में अपने घरवालों को बीमारी में घर नहीं ले जाता, क्‍योंकि बेहतर इलाज तो अस्‍पताल में ही होगा. लता जी जल्‍द स्‍वस्‍थ होकर घर जायेंअ और मीडिया से गुजारिश है कि लता जी का सम्‍मान करें , अफवाह न फैलायें.’

बुधवार को टीम की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया था, ‘लताजी की हालत स्थिर है और पहले से अच्छी है. आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. हम उनके अच्छे होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द घर लौट आएं. हमारा साथ देने, हमारी निजता का सम्मान करने के लिए शुक्रिया.’

अपने सात दशक के करियर में मंगेशकर ने कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे महान पार्श्व गायकों में से एक माना जाता है. उन्हें 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था.