रितिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की ”WAR” ने सलमान को पछाड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म ‘वॉर’ ने पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है. फिल्‍म ने 53.35 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने में कामयाब रही है. रितिक और टाइगर पहली बार एकसाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 1:52 PM

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म ‘वॉर’ ने पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है. फिल्‍म ने 53.35 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने में कामयाब रही है. रितिक और टाइगर पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं. दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी फिल्‍म को अच्‍छी रेटिंग दी है. फिल्‍म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. वॉर ने पिछले कई रिकॉर्ड्स को ध्‍वस्‍त कर दिया है.

रितिक-टाइगर की ‘वॉर’ इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. अभी रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ के नाम दर्ज था. ‘भारत’ ने रिलीज के दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने फिल्‍म की कमाई की जानकारी दी है. इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली टॉप 5 फिल्‍मों की सूची में ‘वॉर’ सबसे ऊपर है. इसके बाद भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (24.40 करोड़- सिर्फ हिंदी) और कलंक (21.60 करोड़) शामिल है. ‘वॉर’ को हॉलीडे का जबरदस्‍त फायदा मिला है.

‘वॉर’ सिर्फ पहले दिन नहीं हॉलीडे के दिन भी सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. वहीं यह रितिक और टाइगर की पहली फिल्‍म है जिसने पहले दिन इतनी ज्‍यादा कमाई की है. रितिक ने इससे पहले सिद्धार्थ आनंद के साथ फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ (2014) में काम किया था जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 27.55 करोड़ की कमाई की थी. वहीं टाइगर की एक्‍शन फिल्‍म ‘बागी 2’ ने 25.10 करोड़ की कमाई की थी.

जबरदस्त एक्शन से भरपूर यह फिल्म करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. रितिक और टाइगर के अलावा फिल्‍म में वाणी कपूर और आशुतोष राणा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.