#LaxmmiBomb: साड़ी और बिंदी में दिखे अक्षय कुमार, यूजर्स कर रहे जमकर तारीफ

नव‍रात्र‍ि के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया है. अक्षय का लुक उनके पिछले सभी लुक से काफी अलग हैं. फिल्‍म के दमदार पोस्‍टर से साफ है कि इसकी कहानी भी बिल्‍कुल जुदा होनेवाली है. राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के पोस्‍टर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 11:47 AM

नव‍रात्र‍ि के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया है. अक्षय का लुक उनके पिछले सभी लुक से काफी अलग हैं. फिल्‍म के दमदार पोस्‍टर से साफ है कि इसकी कहानी भी बिल्‍कुल जुदा होनेवाली है. राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के पोस्‍टर में अक्षय दुर्गा मां की विशाल प्रतिमा के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने लाल साड़ी और माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी लगा रखी है. उनकी चेहरे पर गुस्‍सा और तेज नजर आ रहा है.

इस पोस्‍टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,’ नवरात्रि आंतरिक देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है. इस शुभ अवसर पर मैं अपने लक्ष्मी फिल्‍म के लुक को साझा कर रहा हूं.’

उन्‍होंनेआगे लिखा,’ इस फिल्‍म में अपने किरदार मैं उत्साहित और घबराया हुआ हूं. लेकिन जीवन वहां शुरू होता है जहां आपकी आरामदायक जिंदगी खत्‍म होती है.. है न.. ?’ फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्‍क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी. फिल्‍म अगले साल 5 जून को रिलीज हो रही है.

अक्षय कुमार का यह पोस्‍टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे खिलाड़ी कुमार की एक और बड़ी हिट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाना कठिन और बहादुर कदम है लेकिन अगर यह आपके हिस्‍से आता है, तो यह कठिन नहीं है, क्योंकि आप केवल एक ही हैं जो इसे कर सकते हैं.

एक और यूजर ने लिखा,’ अक्षय एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रहे हैं. LGBTs के बारे में सामाजिक वर्जनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यधारा के स्टार के लिए यह बहादुरी का काम है. मुझे नहीं लगता कि किसी और ने अपनी भूमिकाओं के साथ इतने प्रयोग किए.’

साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्‍म ‘कंचना’ में अहम रोल में नजर आनेवाले हैं और ‘कंचना 2’ को डायरेक्‍ट करने वाले राघव लॉरेंस ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ को डायरेक्‍ट करेंगे. ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’, ‘कंचना’ की रीमेक फिल्‍म होगी.