महेश भट्ट के निधन की फैली अफवाह, भड़कीं बेटी पूजा भट्ट

महेश भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म सड़क 2 को लेकर काफी व्‍यस्‍त चल रहे हैं. इस बीच यह अफवाह फैली थी कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है. इन अफवाहों को सुनकर उनकी बेटी पूजा भट्ट काफी गुस्‍से हैं. हाल ही में पूजा भट्ट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 9:11 AM

महेश भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म सड़क 2 को लेकर काफी व्‍यस्‍त चल रहे हैं. इस बीच यह अफवाह फैली थी कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है. इन अफवाहों को सुनकर उनकी बेटी पूजा भट्ट काफी गुस्‍से हैं. हाल ही में पूजा भट्ट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उनके पिता बिल्‍कुल ठीक है. उन्‍होंने पिता महेश भट्ट की तसवीरें शेयर करते हुए बताया कि वह अपने चिर-परिचित अंदाज में जिंदगी जी रहे हैं. अभिनेत्री का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

पूजा भट्ट ने लिखा,’ य‍ह उन सभी अफवाह फैलानेवालों और भी फिक्रमंद लोगों के लिए जो परेशान थे कि मेरे पिता महेश भट्ट का दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया है. आप सबके लिए साक्षात सबूत कि वह चिर परिचित अंदाज में बिना फीते वाले लाल जूते पहनकर जीवन जी रहे हैं.’

बता दें कि सड़क 2 में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट फिलहाल नहीं की गई है. इस फिल्‍म को लेकर आलिया भट्ट काफी नर्वस हैं. वे पहली बार पिता के साथ काम करने जा रही हैं.

एक इंटरव्‍यू में आलिया ने इस फिल्‍म के बारे में बात करते हुए कहा था,’ मैं अपने पिता के निर्देशन में काम करने से डर रही हूं. फिलहाल वह लगातार मेरा काम देख रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे तुमसे निपटना है. मैं थोड़ी डरी हुई हूं लेकिन काम करने में मजा आयेगा.’