”बॉलीवुड” मुझे नजरअंदाज कर रहा है – ओमपुरी

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता ओम पुरी इन दिनों खासा परेशान है. ओम पुरी का कहना है कि,’ बॉलीवुड उनकी अवहेलना कर रहा है. आजकल के फिल्‍मकार बुजुर्ग अभिनेताओं के लिए कोई रोल देना नहीं चाहते. मेरे पास रिटायर होने के अलावा और कोई विकल्‍प नहीं है. ... ओम पुरी ने बताया कि, "पश्चिमी देशों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 11:30 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता ओम पुरी इन दिनों खासा परेशान है. ओम पुरी का कहना है कि,’ बॉलीवुड उनकी अवहेलना कर रहा है. आजकल के फिल्‍मकार बुजुर्ग अभिनेताओं के लिए कोई रोल देना नहीं चाहते. मेरे पास रिटायर होने के अलावा और कोई विकल्‍प नहीं है.

ओम पुरी ने बताया कि, "पश्चिमी देशों में बुजुर्ग अभिनेताओं के लिए किरदार लिखे जाते हैं. उन पर फिल्में बनायी जाती हैं जिनमें प्रेमकथाएं भी शामिल हैं. लेकिन यहां ऐसी स्थिति नहीं है." हालांकि ओम पुरी अपनी मौजूदा स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन उन्होंने प्लान बी बना रखा है.

ओमपुरी फिल‍हाल अपने काम को लेकर चिंता में है. उनक कहना है कि हर कलाकार का एक अपना जमाना होता है. मैंने हर अभिनय के लेकर हमेशा संजीदा रहें है. उन्‍हें आज भी किसी भी तरह के किरदार को निभाने में कोई परेशानी नहीं होगी.

अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे पास काम नहीं है. किसी से मुझे काम देने के लिए कहिए. मैं काम के प्रति गंभीर हूं. इस उम्र में हम जैसे लोगों पर भूमिकाएं नहीं लिखी जा रहीं." बड़े अभिनेताओं से अपनी तुलना करते हुए ओम पुरी ने कहा,

इस साल 64 साल को होने जा रहे ओम पुरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी अंतिम सफल हिंदी फिल्म डॉन 2 थी. ओमपुरी के सीआईडी या फिर एक पुलिसवाले के किरदार को दर्शकों ने हमेशा खासा पसंद किया है. ओमपुरी की आवाज में भी भारीपन भा जिसे सुनकर ही लोग पहचान जाते है. ओमपुरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि फिल्‍मों से रिटायर होने के बाद वह नाटकों में काम करेंगे. उन्‍हें अभिनय करना अच्‍छा लगता है तो कहीं न कहीं वे अपने इस शौक को पूरा जरूर करेंगे.