बर्थडे: जब मधुर भंडारकर और ऐश्‍वर्या राय के इस विवाद ने खूब बटोरी थी सुर्खियां

‘फैशन’, ‘पेज 3’ और ‘चांदनी बार’ जैसी हिट फिल्‍में देनेवाले मधुर भंडारकर 26 अगस्‍त को अपना जन्‍मदिन सेलीब्रेट करते हैं. उन्‍होंने अपनी फिल्‍मों में उन विषयों को उठाया जिसपर लोगों की कम ही नजर पड़ती है. वे बारीक दृष्टिकोण से शानदार फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं. मधुर का जन्म 26 अगस्त 1968 को मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 10:22 AM

‘फैशन’, ‘पेज 3’ और ‘चांदनी बार’ जैसी हिट फिल्‍में देनेवाले मधुर भंडारकर 26 अगस्‍त को अपना जन्‍मदिन सेलीब्रेट करते हैं. उन्‍होंने अपनी फिल्‍मों में उन विषयों को उठाया जिसपर लोगों की कम ही नजर पड़ती है. वे बारीक दृष्टिकोण से शानदार फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं. मधुर का जन्म 26 अगस्त 1968 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. आज उनके जन्‍मदिन पर हम आपको एक ऐसा किस्‍सा बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉन्‍ट्रोवर्सी बन गई. यह बात साल 2011 की है जिस अमिताभ बच्‍चन की बहू ऐश्‍वर्या राय से जुड़ी है.

दरअसल मधुर भंडारकर ने ऐश्‍वर्या के साथ अपना ड्रीम प्रोजेक्‍ट साइन कर लिया था. हम बात कर रहे हैं फिल्‍म हीरोइन की. ऐश्‍वर्या ने फिल्‍म साइन तो कर ली थी लेकिन उन्‍होंने डायरेक्‍टर को एक जरूरी बा‍त नहीं बताई.

इस फिल्‍म के लिए भंडारकर की पहली पसंद ऐश्‍वर्या राय थी. अभिनेत्री ने फिल्‍म साइन की लेकिन यह नहीं बताया कि वह प्रेग्‍नेंट हैं. इस फिल्‍म को बनाने के लिए उन्‍होंने डेढ़ साल तक रिसर्च किया था. यह उनके लिए कोई छोटी फिल्‍म नहीं था जो 2 लोकेशन में शूट हो जाती, इस‍के लिए उन्‍होंने 40 लोकेशंस फाइनल किये थे.

इस फिल्‍म में गाने और डांस के अलावा कुछ एडल्‍ट कंटेट भी होनेवाले थे. लेकिन अब भंडारकर को ऐश्‍वर्या की प्रेग्‍नें‍सी के बारे में पता चला तो वे नाराज हो गये. उन्‍होंने ऐश को फिल्‍म से निकाल दिया. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया था,’ फिल्‍म में कई ऐसे सींस थे जो व्‍यक्ति के दिमाग पर गहरा असर छोड़ सकते थे. फिल्‍म की 8 दिन की शूटिंग हो चुकी थी.’

उन्‍होंने बताया था,’ फिल्‍म में एक्‍ट्रेस को स्‍मोक करना था. ले‍किन प्रेग्‍नेंट महिला का स्‍मोकिंग करना ठीक नहीं. फिल्‍म में कई चीजें ऐसी थीं जो एक प्रेग्‍नेंट महिला को नुकसान पहुंची सकती थीं. हमें ऐश्‍वर्या की प्रेग्‍नेंसी की खबर एक न्यूज चैनल से मिली. वे 4 महीने की प्रेग्‍नेंट थीं. फिल्‍म इंडस्‍ट्री विश्‍वास पर चलती है जिसे ऐश्‍वर्या ने तोड़ दिया था. फिल्‍म की घोषणा कांस में हुई थी.’

मधुर भंडारकर ने कहा था फिल्‍म की कुछ शूटिंग पूरी हो चुकी थी और 65 दिन की शूटिंग बची थी. हम कैमरे पर 6-7 महीने की प्रेग्‍नेंट महिला को नहीं दिखा सकते थे. हमने कॉन्‍ट्रैक्‍ट खत्‍म कर दिया और इस वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया. मैं 8 दिन तक ऑफिस नहीं गया.’