करीना के ऑटोरिक्‍शा में दिखे रोहित

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्‍म ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ में करीना नये अंदाज के साथ नजर आने वाली हैं बेबो. खबर आ रही है कि अपनी आने वाली फिल्‍म के एक सीन्‍ा की सूटिंग के दौरान करीना को ऑटोरिक्‍शा चलाते दिखाया जाएगा. फिल्‍म के इस सीन के लिए इस बलीवुड ब्‍यूटी ने बडे आराम से इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 11:55 AM

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्‍म ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ में करीना नये अंदाज के साथ नजर आने वाली हैं बेबो. खबर आ रही है कि अपनी आने वाली फिल्‍म के एक सीन्‍ा की सूटिंग के दौरान करीना को ऑटोरिक्‍शा चलाते दिखाया जाएगा. फिल्‍म के इस सीन के लिए इस बलीवुड ब्‍यूटी ने बडे आराम से इसे कर दिखाया. रोहित शेट्टी अपनी फिल्‍मों में अपने एक्‍टर्स से जबरदस्‍त स्‍टंट कराने के लिए मसहूर हैं. इस बार फिर से वे कुछ ऐसा ही कराने जा रहे हैं.

रोचक है कि इससे पहले भी बेबो ने अपनी फिल्‍मों मे इस तरह के स्‍टंट कीये हैं. रोहित ने अपनी पहली फिल्‍म में करीना से चलती कार के बोनट पर खडे होने वाला स्‍टंट कराया था. लेकिन करीना ने भी इस बात को इनस्‍योर कर लिया था कि वह कार रोहित ही ड्राइव करें.

करीना अजय देवगन स्‍टारर इस फिल्‍म में इस बार फिर से स्‍टंट के रूप में करीना को ऑटोरिक्‍शा चलाते देखा जा सकता है लेकिन इस बार बेगम खान ने रोहित शेट्टी को अपनी रिक्‍सा ड्राइव का आनंद उठाने का मौका दीया है.